लूनकरनसर: अर्जनसर पल्लू सड़क पर बाइक ट्रक के पीछे टकराई, ट्रक चालक पर गफलत से ब्रेक लगाने का आरोप
महाजन थानाक्षेत्र के अर्जनसर पल्लू सड़क मार्ग पर गफलत से ट्रक के ब्रेक लगाकर हादसा करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में बताया कि पिकअप चालक आ रहा था उस दौरान आगे चल रहे ट्रक के चालक ने गफलत से ट्रक के ब्रेक लगा दिया। जिससे पिकअप गाड़ी ट्रक से टकरा गई।