जमुआ: जनता की आवाज संगठन ने जमुआ-बिरनी में दीपावली मनाई, बच्चों में मिठाई व पटाखे बांटकर खुशियाँ बांटी
Jamua, Giridih | Oct 19, 2025 जमुआ प्रखंड के सैनयहरी में रविवार दोपहर 3 बजे जनता की आवाज संगठन द्वारा दीपावली समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा, अजीत राय, अनुज सेठ, मनोज वर्मा व राकेश वर्मा शामिल हुए।