कुलपहाड़: कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़झाला, एक ही मकान नंबर में दर्ज हैं हजारों मतदाता
जैतपुर ग्राम पंचायत के मकान संख्या 803 में सैकड़ो नहीं बल्कि 4271 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं जो स्थानीय निर्वाचन कर्मियों द्वारा की गई लापरवाही और गड़बड़झाले की कहानी बताने के लिए काफी है। बात पनवाड़ी ग्राम पंचायत की करें तो यहाँ के वार्ड नंबर 13 बजनापुरा के मकान नंबर 996 में 243 मतदाता जबकि मकान नंबर 997 में 185 मतदाता दर्ज हैं। एक साथ दो ग्राम पंचायतों में।