पेण्ड्रा: लालपुर में स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त, बाइक सवार युवक घायल
पेंड्रा में पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेका कंपनी की लापरवाही सामने आई है। यहां पेंड्रा वेंकटनगर मार्ग में लालपुर के पास बनाई गई स्पीड ब्रेकर में कोई चेतावनी या संकेतक चिन्ह नहीं लगाया गया है, जिससे मंगलवार सुबह सपनी निवासी युवक भारत प्रजापति की बाइक ब्रेकर में अनियंत्रित होकर दुघर्टनाग्रस्त हो गया और युवक गिर कर घायल हो गया।