लालगंज: लालगंज तहसील के पास जल जीवन मिशन की पाइप क्षतिग्रस्त होने से सड़क पर बह रहा बेकार पानी, बिजली पोल गाड़ते समय फटा पाइप
लालगंज तहसील मुख्य गेट के पास जल जीवन मिशन की पाइप क्षतिग्रस्त होने से सड़क पर बेकार पानी बह रहा है। बिजली पोल गाड़ते समय हाइड्रा से पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था। पानी के तेज धार पाइप से निकल कर सड़क पर बह रहा है। ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर बाद 2:00बजे बताया कि पाइप क्षतिग्रस्त होने से आगे पानी जाना बंद हो गया है और लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।