आजदी के वर्षो बाद ललितपुर सिंगरौली रेल्वे लाइन बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।सिर्फ कुछ जगह शेष है,लेकिन नागौद से सतना के मध्य यह कार्य पूर्ण हो चुका है जहां ट्रायल ट्रेन भी चलाई जा चुकी है।लेकिन नागौद रेल्वे स्टेशन का निर्माण बहुत ही धिमिगति से हो रहा था।जिसे लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व वर्तमान नागौद विधायक ने सवाल खड़े किए थे।