द्वारका: ACP द्वारका ने बच्चों को अनुशासन और सही चुनाव सिखाया, पुलिस का जागरूकता अभियान
द्वारका जिला पुलिस ने जिले के स्कूलों में लड़कों के लिए खास जागरूकता सत्र चलाया। ACP द्वारका ने खुद बच्चों से बात की और अनुशासन, अच्छी आदतें, सही-गलत की पहचान और जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया। गेम्स, कहानियों और ग्रुप डिस्कशन के जरिए बच्चों को समझाया गया कि गलत संगत, बुरी लत और नकारात्मक सोच से कैसे दूर रहें।