रफीगंज के कासमा थाना क्षेत्र के बलार पंचायत अंतर्गत चंदौली स्थित कष्ट हरण धाम के आयोजित भंडारा एवं हवन उपरांत आयोजित संध्या महाआरती कार्यक्रम में रफीगंज विधायक प्रमोद कुमार सिंह शामिल हुए। शनिवार संध्या करीब 6:00 बजे के आसपास प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कष्ट हरण धाम में पवन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पंचमुखी हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना किया।