खुटार थाना क्षेत्र के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी नई बस्ती, मां पथवारी रोड पर निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। लिंटर की शटरिंग खोलते समय दो मंजिला मकान से गिरकर राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव टाह खुर्द कला निवासी 35 वर्षीय अकील के रूप में हुई है।