कवर्धा: कवर्धा शहर में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया गौरा-गौरी पर्व, श्रद्धालुओं में दिखा खासा उत्साह
मंगलवार की दोपहर 03 बजे के करीब कवर्धा शहर में गौरा-गौरी का पारंपरिक पर्व इस वर्ष भी पूरे धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक, हर जगह उत्सव का उल्लास छाया रहा।गौरा-गौरी पर्व, जो कि भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के प्रतीक स्वरूप मनाया जाता है, छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति में विशेष महत्व रखता है।