मांगरौल: सीसवाली में मतदाता जागरूकता के तहत हुआ वोट बारात का आयोजन
Mangrol, Baran | Nov 8, 2025 अंता विधानसभा उपचुनाव 2025 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता के तहत अनोखी पहल ‘वोट बारात’ का आयोजन किया गया। अंता में नगर पालिका कार्यालय से निकली वोट बारात सीसवाली तिराहे से होती हुई पंचायत समिति कार्यालय तक पहुंची। सीसवाली में ए ए ओ महेश कुमार छंदक के नेतृत्व में वोट बारात का आयोजन हुआ। इस दौरान घोड़ी पर कैंपस एंबेसडर को...