पन्ना: NH-39 की मडला घाटी बनी 'जाम की घाटी', तीन ट्रक पलटने से लगा लंबा जाम, यात्री परेशान
Panna, Panna | Nov 1, 2025 नेशनल हाइवे-39 पर स्थित मडला घाटी एक बार फिर ‘जाम की घाटी’ बन गई है। शुक्रवार, 1 नवम्बर को इस घाटी पर एक नहीं बल्कि तीन ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गए, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।