भूपालसागर: भूपालसागर में RSS का दीपोत्सव, प्रताप सर्किल पर दीपों की ज्योति से नहाया नगर, स्वदेशी का गूंजा संदेश
हरीश चंद्र पालीवाल ने मंगलवार रात 10 बजे बताया कि भूपालसागर में आज दीपोत्सव की रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने परंपरा और संस्कृति का संगम रचा। कस्बे के स्टेट हाईवे स्थित प्रताप सर्किल को दीपों की जगमग रोशनी से सजाकर दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। हर दिशा में रोशनी की लहरें और माहौल में भक्ति और देशभक्ति का समावेश दिखा। संघ के स्वयंसेवकों ने इ