मुस्तफाबाद अनाज मंडी में बड़ी लापरवाही, डिजिटल कांटे से धान की तुलाई नहीं हो रही
मुस्तफाबाद अनाजमंडी से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है,16अक्टूबर वीरवार शाम 7बजे मिलीजानकारी के अनुसार,प्रदेश की सभी मंडियों में 22सितंबर से धान की खरीद शुरू हो चुकी है,सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए थे,कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी मंडियों में तुलाई डिजिटल कांटों से की जाएगी लेकिन मुस्तफाबाद मंडी से सामने आई तस्वीरें सरकारी गाइडलाइनों की धज्जियां उड़ी