अखिल भारतीय बाघ आकलन 2026 के अंतर्गत वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा में 2 से 4 दिसंबर तक मांसाहारी तथा 12 से 14 दिसंबर तक शाकाहारी वन्यप्राणियों के साक्ष्यों का संग्रहण किया गया। सर्वेक्षण में बाघ, तेंदुआ, भालू के विष्ठा, पगमार्क, स्क्रैच व खुदाई के पर्याप्त प्रमाण मिले, वहीं नीलगाय, सांभर, चीतल, बंदर, लंगूर, खरहा व जंगली सूअर की उपस्थिति भी दर्ज हुई।