कोईलवर: कायमनगर अंडरपास के समीप से टेंपो से 280 लीटर देसी शराब बरामद, धंधेबाज फरार
गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर अंडरपास के समीप से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। रविवार की शाम 6:30 बजे वाहन जांच के दौरान एक हरे रंग के सीएनजी टेंपो से 280 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि टेंपो से अवैध शराब ले जाया जा रहा है। तलाशी के दौरान सात बोर में 40-40 लीटर शराब बरामद की गई। टोटल 280 लीटर बरामद किया गया।