अतरौली: अतरौली पुलिस ने सीरियल चोर छोटू उर्फ छोटे को अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार, पहले से हैं 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज
अतरौली पुलिस ने सीरियल चोर छोटू उर्फ छोटे अवैध चाकू सहित गिरफ्तार, पहले से ही 6 आपराधिक मुकदमें भी दर्ज 3 दिसंबर 2025 समय करीब5 बजे- थाना अतरौली पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को अवैध चाकू के साथ धर-दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान छोटू उर्फ छोटे पुत्र अल्लामहर, निवासी ग्राम जमालगढ़ी, थाना अतरौली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर थाना अत