ओबरा थाना क्षेत्र के ऊब गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर रविवार की रात 9 बजे बाइक के अनियंत्रित होने से गिरकर एक युवक घायल हो गया। जिसे उसी रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने इलाज के लिए दाउदनगर स्थित किसी निजी अस्पताल में भिजवाया। जहां चिकित्सकों के द्वारा उसका इलाज किया गया। युवक की पहचान दाउदनगर के ही मो मुस्तकीम के रूप में की गई है।