बागेश्वर: अश्विन माह के पहले दिन धूमधाम से मनाया गया कुमाऊनी लोक पर्व खतड़ुआं
उत्तराखंड के कुमाऊं अंचल में अश्विन माह के पहले दिन पारंपरिक लोक पर्व खतड़ुआं हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। यह पर्व पशु धन की रक्षा और शीत ऋतु के प्रारंभ का प्रतीक माना जाता है। गांव-गांव में बच्चों और युवाओं ने खतड़ू की प्रतिमाएं तैयार कर जलाकर बुरी शक्तिया और रोग-व्याधियों को दूर करने की कामना की।