CUSB के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए हालिया अध्ययन के अनुसार बिहार खामोशी से पूर्वी भारत के प्रमुख मीथेन उत्सर्जन क्षेत्रों में से एक के रूप में उभर रहा है। यह अध्ययन CUSB के पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रो. राजेश के. रंजन के मार्गदर्शन में शोधार्थी अविनाश दास द्वारा JNU के डॉ. अमित के. मिश्रा के सहयोग से किया गया। PRO मो मुदस्सीर आलम ने बुधवार को जानकारी दी।