करकेली: ग्राम पटपरा में पानी में डूबने से 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
Karkeli, Umaria | Oct 20, 2025 जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पटपरा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध महिला केमली बाई सिंह पति धन सिंह की पानी मे डूबने से मौत हो गई है जिस पर मामले की सूचना सूरज सिंह पिता स्व शिवमंगल सिंह निवासी ग्राम पटपरा की सूचना पर थाना नौरोजाबाद पुलिस ने मामले मे BNSS की धारा 194 मर्ग कायम कर मामले को जांच मे लिया है।