महमूदाबाद: बेहटा छावनी के दो घरों में आकाशीय बिजली गिरने से कई उपकरण हुए क्षतिग्रस्त
महमूदाबाद के सोमवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से दो घरों में नुकसान हुआ। राकेश अपने कमरे में टीवी देख रहे थे इसी दौरान बिजली गिरने से उनके घर में लगे ऐसी पंख टीवी और वायरिंग जल गई। दूसरे घर में विमलेश मिश्रा चाय नाश्ता कर रहे थे उनके घर में भी ऐसी पंखे और टीवी समेत कई विद्युत उपकरण छटग्रस्त हो गए।