घरघोड़ा: घरघोड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, नाबालिग से चोरी की रकम बरामद
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात का पुलिस ने तेजी से खुलासा किया। ग्राम बनई निवासी दिलीप कुमार बेहरा के घर से 25 हज़ार रुपये चोरी हुए थे। जांच में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा, जिसने जुर्म कबूल किया। उसकी निशानदेही पर 5,250 रुपये बरामद किए गए। पुलिस की तत्परता से ग्रामीणों का भरोसा मज़बूत हुआ और लोगों ने टीम की सराहना की।