क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने बताया है कि सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने स्टंट ड्राइविंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने एक युवक को स्टंट करते हुए कचौरा मार्ग से गिरफ्तार किया है और उसकी बाइक सीज कर दी है। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान कौशल थाना जसवंतनगर है। पुलिस ने उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की कार्यवाही हुई है।