कोटमी कला में लगे ई-चालान कैमरे को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। ग्रामीणों और किसानों के नाम पर काटे गए सभी चालानों को निरस्त (माफ) किया जाए। जिन लोगों ने मजबूरी में चालान की राशि जमा कर दी है, उन्हें राशि वापस करवाई जाए। आंदोलन की चेतावनी युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि जनहित में शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो संगठन जन आंदोलन के लिए मजबूर होगा ।