बागेश्वर: कठायतबाड़ा में जलभराव से हाहाकार, लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
कठायतबाड़ा में जलभराव ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। बच्चों को स्कूल पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बंद नाली का पानी लोगों के घरों में घुस रहा जिससे उनके घरों को खतरा बढ़ गया है। संघर्ष वाहिनी जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में स्थानीय डीएम कार्यालय पहुंचे उन्होंने अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।