चेनारी: चेनारी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार में बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गई
Chenari, Rohtas | Sep 16, 2025 चेनारी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार में बीस सूत्री का बैठक किया गया मंगलवार को चेनारी बीस सूत्री प्रखंड कमेटी का बैठक चेनारी प्रखण्ड के सभी विभाग के पदाधिकारी के साथ किया गया ,बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार के जितने कल्याणकारी योजना को जन जन तक पहुंचने की जरूरत है जीविका पदाधिकारी को निर्देश।