सिंघवारा: सढवाड़ा गांव में शुक्रवार सुबह गड्ढे में डूबने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत, परिवार में मातम
सिमरी थाना क्षेत्र के सढवाड़ा गांव में शुक्रवार सुबह पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही बुद्धू चौधरी के रूप में हुई है।परिजनों ने बताया कि बुद्धू चौधरी सुबह शौच के लिए घर से करीब 400 मीटर दूर बगीचे की ओर गए थे। बाद में उनकी लाश पानी से भरे गड्ढे में मिली।आशंका है कि शौच के समय पैर पिसलने से मौत हुआ होग