गभाना: मीरपुर के पास जट्टारी–पिसावा मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसली, छात्र की मृत्यु, दो लोग घायल
पिसावा क्षेत्र में मीरपुर के पास जट्टारी–पिसावा मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में 16 वर्षीय छात्र की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कारह कादिलपुर निवासी छात्र दीपक अपने दोस्तों मोंटी और चिंटू के साथ शनिवार देर शाम को करीब आठ बजे मोमोज खाने मीरपुर आया था। लौटते समय हादसे का शिकार हो गया और मौत हो गई