महमद्दीपुर में मंगलवार की दोपहर बाद करीब 1:02 आयोजित वासंतिक रबी कृषि जन कल्याण चौपाल में किसानों ने अपनी समस्याएं रखीं ।इनमें बीज की उपलब्धता, सिंचाई,उर्वरक की आपूर्ति, कृषि यंत्रीकरण आदि शामिल थीं।जहां कृषि अधिकारियों ने किसानों को निराकरण करने का भरोसा दिया। इस दौरान सरकार प्रायोजित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को भी दी गई।