लखीमपुर: जंगलीनाथ मंदिर के सामने नवजीवन नर्सिंग होम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कर्मचारियों की सजगता से टला बड़ा हादसा
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जंगलीनाथ मंदिर के सामने स्थित नवजीवन नर्सिंग होम में बुधवार को अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते धुआं पूरे नर्सिंग होम में फैल गया, जिससे मरीजों और परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों की सजगता और तत्परता से हालात काबू में आ गए और बड़ा हादसा टल गया।