धनवार: एयरपोर्ट से मदीना ट्रेवल्स के 70 जायरीन उमरा के लिए हुए रवाना, दी गई विदाई
तैबा में बोला लो, यहीं एकराम बहुत है... मेरे लिए आका का यह इनाम बहुत है।” — यह कलाम 13 सितंबर रात को रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हज़रत कारी सोहेब अहमद ने पेश किया। अवसर था धनवार प्रखंड सहित अन्य क्षेत्रों से मदीना ट्रेवल्स की ओर से 70 जायरीन के उमरा पर रवाना होने का। कारी सोहेब अहमद ने देश-राज्य की खुशहाली, अमन और भाईचारे की दुआ की।