जगदीशपुर: जगदीशपुर नगर के शिव तालाब के पास महिलाओं ने कार्तिक पूर्णिमा पर पूजा कर मनाया देव दीपावली
जगदीशपुर नगर के शिव तालाब के पास आज महिलाएं पहुंच कार्तिक पूर्णिमा पर पूजा अर्चना कर देव दीपावली मनाते हुए दीप जला पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख शांति, यश वैभव कीकामना की। महिलाओं ने बताया कि गंगा स्नान कर लोग शिव तालाब के पास पहुंच कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पूजा अर्चना कर दीप जलाया गया। देव दीपावली को लेकर शिव तलाब गायत्री माता मंदिर के पास लोगों के द्वा