ललितपुर: ललितपुर कोतवाली पुलिस ने ₹1.71 करोड़ की ठगी के मामले में ₹25,000 के वांछित इनामी और उसकी मां को किया गिरफ्तार
ललितपुर सदर कोतवाली पुलिस ने बजाज फाइनेंस कंपनी एवं लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लगभग एक करोड़ 71 लाख रु की ठगी करने के मामले में मोहल्ला नेहरू नगर टोरिया मंदिर के पास निवासी एक अभियुक्त एवं एक अभियुक्ता को राजघाट बड़ी नहर के पास से गिरफ्तार किया है। उक्त अभियुक्त के पास से लगभग 32 लाख रुपए का सामान जिसमें स्कॉर्पियो कर आदि सहित नगदी इत्यादि बरामद की गई है।