सुमेरपुर: कोलीवाडा श्रीराम गौशाला की कार्यकारिणी की बैठक नवीन अध्यक्ष धीरज सांखला के सानिध्य में जवाई कांबा होटल में संपन्न हुई
Sumerpur, Pali | Oct 9, 2025 सुमेरपुर के कोलीवाडा श्रीराम गौशाला के कार्यकारिणी की बैठक नवीन अध्यक्ष धीरज सांखला के सानिध्य में जवाई कांबा होटल में हुई संपन्न गौशाला के अध्यक्ष धीरज सांखला ने गुरुवार करीब 3:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 16 अक्टूबर को सभी मेंबरों का शपथ ग्रहण माननीय गोपालक मंत्री जोराराम कुमावत की उपस्थिति में श्री राम गौशाला कोलीवाड़ा में आयोजित होगा