रामगढ़ थाना क्षेत्र के बामनीखेड़ा गांव में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को गम और गुस्से में डुबो दिया। गांव के अम्बेडकर भवन के सामने एक निजी स्कूल की बस ने उसी स्कूल में पढ़ने वाली मासूम स्कूली बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।