निवाड़ी: दीपावली पर निवाड़ी सहित पूरे जिले में बाजारों में रही रौनक, उमड़ी खरीदारों की भीड़
Niwari, Niwari | Oct 20, 2025 आज दिल सोमवार को निवाड़ी सहित जिलेभर में दीपावली पर्व को लेकर सुबह 11:00 से ही बाजार में भीड़ उंमडी देखी गई। जहां पर दीपावली पर्व को लेकर लोग लक्ष्मी मूर्ति,मिठाइयां और सजावट के अन्य सामान खरीदने वालों की भीड़ लगी देखी गई और लोगों में होड़ लगी देखी गई। तो वहीं इस दौरान बाजार भी गुलजार देखें और व्यापारियों के चेहरों पर खुशी देखी गई।