बालाघाट: जागपुर घाट मैदान में खड़ी थार कार जलकर खाक, पुलिस कर रही है जाँच, हादसा है या साजिश?
शहर के वार्ड क्रमांक 33 स्थित जागपुर घाट परिसर में बीती देर रात अचानक खाली पड़े मैदान में खड़ी एक थार कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने वाहन को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में यह महंगी कार राख के ढेर में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है कि जिस मैदान में वाहन खड़ा था।