स्वार: मुक्ति की मिलक गाँव में प्राइवेट पशु चिकित्सक के उपचार से भैंस की हुई मौत, पीड़ित ने चिकित्सक के खिलाफ दी तहरीर
Suar, Rampur | Nov 25, 2025 थाना अजीमनगर क्षेत्र के गांव मुक्ति की मिलक मे अचानक राजपाल की भैंस तबीयत खराब हो गईं आनन फानन मे राजपाल ने उपचार हेतू प्राइवेट पशु चिकित्सक को ले आया और भैंस का उपचार सुरु कराया दो दिनों तक उपचार चलता रहा दिन सोमवार को राजपाल की भैंस की मौत हो गई भैंस की मौत होने के बाद राजपाल ने पशु चिकित्सक से बात करनी चाही तव चिकित्सक टाल मटोल करता रहा