जशपुर: जशपुर में रौनियार महिला शक्ति ने मनाया सावन उत्सव, रेनू गुप्ता बनीं 'सावन क्वीन 2025'
जशपुर में रौनियार महिला शक्ति के द्वारा सावन उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। एक रेस्टोरेंट में आयोजित इस कार्यक्रम में रौनियार समाज की 60 बहनों ने भाग लिया। रैंप वॉक, सावन क्वीन कॉन्टेस्ट, गीत, नृत्य, गेम और हाऊजी जैसे रंगारंग कार्यक्रमों से माहौल खुशनुमा रहा। मुख्य आकर्षण रहा “सावन क्वीन कॉन्टेस्ट”, जिसमें रेनू गुप्ता को 2025 की सावन क्वीन चुना गया।