सेवंत्री में सूने मकान से ₹1 लाख का सामान चोरी, चोर मिक्सर-प्रेस भी ले गए। चारभुजा थाना क्षेत्र के सेवंत्री गांव में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। मुंबई में नौकरी करने वाले ललित सेवक के बंद घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर प्रवेश किया। चोर घर के तीन कमरों के ताले तोड़कर कपाट के लॉकर से करीब ₹60 से ₹70 हजार नकद चुरा ले गए।