निचलौल: निचलौल में छठ पर्व पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उमड़ी भीड़
निचलौल क्षेत्र में लोकआस्था के महापर्व छठ का समापन मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ। तड़के से ही घाटों पर व्रतधारी महिलाओं की भीड़ उमड़ी। "ऊँ सूर्य नारायण भगवान की जय" के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने घाटों का निरीक्षण किया।