थाना ओरछा के अपराध क्रमांक 25 बटा 2021 में दर्ज यह मामला जनवरी 2021 की घटना से जुड़ा था। आरोप था कि खेत में पानी लगाने गए शिवम, भैयन और सुदीप यादव पर आरोपियों ने लाठी, डंडा और हथियारों के साथ हमला किया, और रघ्धू उर्फ राघवेंद्र यादव ने गोली चलाई, जो भैयन के पेट में लगी। इसके बाद गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।