आलोट: कुम्हार मोहल्ले में अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने युवक को मारी टक्कर, युवक घायल
Alot, Ratlam | Oct 18, 2025 कुम्हार मोहल्ला आम रोड आलोट में सोनालिका ट्रैक्टर के चालक द्वारा अनियंत्रित लापरवाही पूर्वक चलाते हुए युवक भारत सिंह पिता राघु सिंह निवासी गांव भीम को टक्कर मार दी जिस पर भारत सिंह आलोट आने में रिपोर्ट दर्ज करवाई भारत से की रिपोर्ट पर अज्ञात टैक्टर चालक के खिलाफ किया प्रकरण दर्ज।