धौरहरा: गौरा झबरा गांव के पीड़ित को गांव के दबंग ने नहीं दी मजदूरी, पैसा मांगने पर दबंग ने पीड़ित की जमकर पिटाई
धौरहरा तहसील के ईसानगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरा झबरा गांव में एक दिव्यांग मजदूर के साथ मारपीट और शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। गांव के निवासी राजू, जो दोनों पैरों से विकलांग हैं, वही पीड़ित ने दबंग के खेत में की थी मजदूरी जब मजदूरी का पैसा मांगा तो उक्त दबंग ने पीड़ित की जमकर की पिटाई। पीड़ित ने पुलिस से किया शिकायत।