नासरीगंज: लाला अतिमी गांव में घटित गोली कांड में 12 लोगों को जेल भेजा गया, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद, एएसपी ने दी जानकारी
नासरीगंज थानाक्षेत्र के लाला अतिमी में शनिवार की सुबह हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में पुलिस ने आठ महिला समेत कुल बारह नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कांड संख्या 452/25 के तहत गिरफ्तार लोगों में राजकुमार सिंह, विनय सिंह, बेबी देवी, शिल्पी कुमारी और मालती देवी शामिल हैं। जबकि कांड संख्या 453/25 के गिरफ्तार अभियुक्तों में अजीत कुमार, मोतीलाल