बरियारपुर: मुगेर मे मिठाई दुकान मे सजने लगे लड्डू जीत से पहले ही प्रत्याशी के समर्थको दुकानों मे दे रहे ऑर्डर
28मुगेर लोकसभा चुनाव की मतगणना 4जुन को सुवह 8 00 बजे से होगी सुवह 10 00 बजे से रुझान आना भी सुरु हो जायेगा। बिजेता प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा जीत की खुशी मे लड्डू बाटे जायेगे लेकिन मतगणना के पुर्व.जीत को लेकर आस्वस्त हो चुके प्रत्याशी के समर्थक ऑर्डर देकर लड्डू बनवा रहे है। शहर के राजीव गॉधी चौक स्थित मिठाई दुकान मे लड्डू तैयार किया जा रहा है।