गरखा: मूसेपुर में स्व. सुनेशवरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन
Garkha, Saran | Nov 25, 2025 गरखा प्रखंड के मूसेपुर स्थित स्व. सुनेशवरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बने नवनिर्मित सरकारी स्कूल भवन का मंगलवार दोपहर 1 बजे उद्घाटन किया गया.जीप अध्यक्ष जयमित्रा देवी और स्थानीय विधायक सुरेन्द्र राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर भवन का शुभारंभ किया.उद्घाटन के दौरान स्थानीय ग्रामीण, शिक्षक और छात्र मौजूद रहे.जनप्रतिनिधियों ने कहा कि नए भवन के शुरू.....