आरा: भोजपुर महिला थाना प्रभारी समेत पांच थानों को मिला नया प्रभारी, एसपी ने दी जानकारी
Arrah, Bhojpur | Sep 16, 2025 भोजपुर एसपी के आदेश पर जिला के पांच थाना को नए थाना प्रभारी मिले है। महिला थाना,चौरी,अजीमाबाद,हसनबाजार और धनगाई थाना के थाना प्रभारी को बदला गया है। एसपी के द्वारा बताया गया है कि बेहतर कानून व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल के लिए इन सभी थाना को नए थाना प्रभारी दिए गए है।