डिबाई: डिबाई तहसील क्षेत्र के हजारों वर्ष पुराने सर्वमंगला बेला भवानी मंदिर को जाने वाले मार्ग की हालत खस्ता #jansamasya
डिबाई तहसील क्षेत्र के हजारों वर्ष पुराने सर्वमंगला बेला भवानी मंदिर को जाने वाले मार्ग की हालत खस्ता,कल से शुरू होने वाले नवरात्रों में श्रद्धालुओं को गुजरना होगा टूटे हुए और जल भर मार्ग से होकर।स्थानीय नेताओं और अधिकारियों ने टूटे हुए मार्ग और जल भराव को लेकर आंखों पर बंधी पट्टी,सरकार का गड्ढा मुक्त अभियान सिर्फ कागजों में सीमटा।